एसटीएफ और पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी साथी के साथ गिरफ्तार

in #bahraich2 years ago

IMG-20220422-WA0040.jpg23 मुकदमे का वांछित अपराधी डमरू अपने साथी मुकेश चौहान के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
डमरू के फायर से बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

बहराइच एसटीएफ और मोतीपुर पुलिस ने रायबोझा के निकट 50 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के खरवरिया गांव निवासी डमरू उर्फ राम मूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान के विरुद्ध गैंगेस्टर समेत 23 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि डमरू के विरुद्ध जिले के मोतीपुर, नानपारा और लखीमपुर जनपद में मुकदमा दर्ज हैं। लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था। दो दिन पूर्व कोर्ट ने आत्म समर्पण न करने पर कुर्की की नोटिस दी थी। डमरू को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव की अगुवाई में थानाध्यक्ष मोतीपुर ब्रिजानंद सिंह, उप निरीक्षक विपिन सिंह और एसटीएफ के उप निरीक्षक पवन सिंह, रमाशंकर चौधरी, राघवेंद्र तिवारी, मुलायम सिंह, रविशंकर पाण्डेय समेत अन्य की टीम को अपराधी के रायबोझा के निकट होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने घेराबंदी की। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रायबोझा स्टेशन रोड के निकट के भागते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस डमरू ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग की। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डमरू के साथ उसके साथी मुकेश चौहान पुत्र हरिचंद्र निवासी पहरियापुर राम दीनपुरवा लखीमपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो अवैध तमंचा और कारतूस को सीज कर दिया गया है।