प्रधानों को डीएम ने किया सम्मानित

in #baharaich2 years ago

गौशालाओं को भूसा दान करने वाले प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
IMG-20220606-WA0266.jpg

डीएम बहराइच की पहल पर नहीं रहेंगे अब गोवंश ओ को चारे के लाले

विशाल अवस्थी

मिहींपुरवा बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत शनिवार को जिला अधिकारी बहराइच एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा तहसील दिवस के मौके पर मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत मिहीपुरवा के प्रधान अरविंद कुमार मद्धेशिया तथा बडखड़िया जयप्रकाश को जिला अधिकारी ने गौशालाओं को भूसा दान करने के योगदान में ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया मालूम हो कि जिला अधिकारी बहराइच द्वारा पूरे जनपद में गौशालाओं में भूसा दान करने के लिए लोगों को अनुरोध किया हुआ है

जिसके तहत पूरे जनपद में विभिन्न ब्लाकों में ग्राम प्रधानों द्वारा गौशालाओं को भूसा दान किया जा रहा है इसी के उपलक्ष में मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत मिहीपुरवा के प्रधान अरविंद कुमार बबलू ने 30 कुंटल भूसा खरीद कर हंसूलिया गौशाला को दान किया है वही बडखड़िया ग्राम प्रधान जयप्रकाश ने 40 कुंटल भूसा गौशाला को दान दिया है इसी के तहत जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के द्वारा दोनों प्रधानों को सम्मानित किया गया इस दौरान तहसील दिवस में उप जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डॉ अनुराग वर्मा, खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा,पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ,थाना कोतवाली मोतीपुर इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह, थाना कोतवाली मुर्तिहा शशि सिंह राणा तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Sort:  

👍👍👍