विद्युत विभाग ने कार्यवाही करते हुए ग्यारह उपभोक्ताओं पर किया मुकदमा दर्ज

in #bah2 years ago

विद्युत विभाग ने कार्यवाही करते हुए ग्यारह उपभोक्ताओं पर किया मुकदमा दर्ज

IMG-20220807-WA0003.jpg

Reporter :mamta garg

बाह: शुक्रवार दोपहर बाद जरार फीडर से पोषित गाँव सुंसार का पुरा, बिचौला और नीमडांडा में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने और राजस्व की बसूली को लेकर चैकिंग अभियान चलाया जिसमें ग्यारह लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चेतावनी देते हुए कार्यवाही की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जरार फीडर से पोषित गावँ गुंगावली में अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चैकिंग टीम द्वारा चार लोगों को बिना संयोजन के अवैध कटिया डालकर विद्युत का उपयोग करने तथा सात उपभोक्ताओं को विच्छेदित संयोजन को पुनः जोड़कर विद्युत का उपयोग करते पकड़ा गया। चैकिंग दल द्वारा सभी के खिलाफ विद्युत थाना कमलानगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही पंद्रह बकायेदारों के संयोजन विच्छेदित किए हैं।

उपखण्ड अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने तक विद्युत चैकिंग अभियान चलता रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से मीटर से ही विद्युत का उपयोग करने और समय पर बिल जमा करने की अपील की है।

Sort:  

mam Plz mere ko apki help chaiye thi plz mam app se contact kase kr skti hu mam