आवारा पशुओ को पकड़ने के लिए अभियान जारी

in #bagli2 years ago

IMG-20220824-WA0018.jpg

बागली नगर में आवारा पशुओ को पकड़ने के लिए अभियान चलाया

बागली - नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा कमल यादव उपाध्यक्ष श्रीमती आरती विपिन सिवहरे के सानिध्य में एवं, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेश शर्मा के आदेश अनुसार नगर परिषद द्वारा नगर बागली में पहले 5 दिन तक मुनादी कराई जिसमें बताया गया कि जिन मालिकों के पशु हैं वह अपने घरों और बड़ो में बांध ले खुला सड़कों पर ना छोड़ें अन्यथा उन पशुओं को गोशाला में भेज दिया जाएगा आवारा पशुओं से सड़कों पर बैठने से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है अतः आप सभी से निवेदन है अपने अपने पशुधन को घर में रखें। उपरोक्त आदेश अनुसार मुनादी पश्चात स्वच्छता प्रभारी प्रमोद शर्मा द्वाराकर्मचारी की टीम बनाकर चलाए जा रहे, मवेशी पकड़ने के अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 अगस्त को नगर परिषद कर्मियों द्वारारहवासियों मदद से आवारा पशुओं नगर के मुख्य मार्गो एवं सार्वजनिक स्थल सरकारी अस्पताल कैंपस ,बाजार पट्टी कॉलेज केंपस, सब्जी मंडी आदी जगह से भी तकरीबन 21 पशुओं को पकड़कर नगर की कांजी गौशाला में दाखिल किया गया। इस अभियान में नगर परिषद के दरोगा एवं समाजसेवी विपिन शिवहरे और उनकी टीम ने शहर के सभी वार्डों में जाकर आवारा मवेशियों को पकड़ कर बागली की गौशाला में भिजवाया
नगर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्साह पूर्वक अभियान में नगरवासियों ने शुभकामना देते हुए कहां है बागली में बरसों बाद ऐसा सार्वजनिक काम हुआ है जिससे नगर व आसपास के रहवासियों ने सराहना की।