बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

in #baghpat2 years ago

a9eaaacb-ce3d-46c8-a361-b6c455084478-1024x438.jpgबागपत के सराय मोहल्ले में बुधवार को छापेमारी करने पहुंची बिजली विभाग की टीम को मोहल्लेवासियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जेई के कपड़े फाड़ डाले ओर मोबाइल फोन लूट लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गर्मी के चलते अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गया है। ऐसे में बिजली विभाग की टीम शहर में बिजली चोरी पकड़ने और ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों की जांच के लिए अभियान चलाए हुए हैं। बुधवार की शाम टीम विभागीय जेई गणेश प्रसाद के नेतृत्व में शहर के सराय मोहल्ले में पहुंची। वहां टीम को दो-तीन मकानों में बिजली चोरी होते मिली। जिस पर टीम ने उक्त मकानों का बिजली केबिल जब्त करना शुरू कर दिया। आरोप है कि तभी मोहल्ले के लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। जेई गणेश प्रसाद के कपड़े फाड़ डाले और उनका मोबाइल फोन भी लूट लिया। इस दौरान लोगों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। तभी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। तभी बिजली कर्मियों ने एक आरोपी के मकान से जेई का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। ट्रांसफार्मर ओवरलोड है। ऐसे में बिजली विभाग की टीम बागपत शहर में एक मोहल्ले में जांच करने पहुंची थी लेकिन कुछ लोगों ने जेई के साथ मारपीट कर दी है। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। गुरूवार को इस मामले में विभागीय स्तर पर कार्यवाही को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

अमर सिंह, ईई विद्युत विभाग बागपत।