ज़मीन के कब्ज़े के आरोप की जांच करेगी 3 सदस्य टीम

in #baghpat2 years ago

बागपत: नाबालिग किशोरी और उसके भाई द्वारा भाजपा नेता पर जमीन कब्जाने के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम को आरोपों की जांच करने और तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
शहर के चौहनन मोहल्ले में कुलदीप चौहान का परिवार रहता है। वर्ष 2016 में कुलदीप चौहान की मौत हो गई थी। एक माह बाद ही कुलदीप की पत्नी की भी अकाल मौत हो गई थी। जिसके बाद कुलदीप की मां अपनी पौत्री पवित्रा और पौत्र ध्रुव को लेकर दिल्ली के बख्तावरपुर में जाकर रहने लगी थी। आरोप है कि दिल्ली रोड पर मेरठ बाईपास के नजदीक उनकी करीब पौने दो बीघा भूमि है। जिस पर एक भाजपा नेता ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने उस पर अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया है। गत 16 अप्रैल को किशोरी और उसका भाई बड़ौत तहसील में पहुंचे थे। वहां उन्होंने डीएम राजकमल यादव को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की। जिसमें एसडीएम बागपत और तहसीलदार बागपत भी शामिल है। डीएम ने टीम को तीन दिनों के भीतर आरोपों की जांच करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। डीएम राजकमल यादव का कहना है कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है। तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
IMG-20220418-WA0001.jpg