जिला बार एसोसिएशन मतदान, मतदान केंद्र पर नही ले जा पाएंगे मोबाइल।।

in #baghpatlast year

IMG_20220501_205345~2.jpg

बागपत.....
जिला बार एसोएिसशन के चुनाव के लिए पांच सितंबर को चौधरी चरण सिंह सभागार में मतदान होगा। मतदान स्थल पर कोई मोबाइल नहीं लेकर जा सकेगा। वहीं प्रत्याशी भी वहां नहीं रह सकेंगे। वह एल्डर्स कमेटी की सहमति पर अपना एक एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। प्रत्याशी के एजेंट को केवल मतदाता की पहचान करने की अनुमति रहेगी।एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट नरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

orig_advct-1481042358835x547_1601854770.jpg

पांच सितंबर को होने वाले चुनाव में कमेटी के सदस्य आदीश कुमार जैन, रामपाल सिंह नेहरा, योगेंद्र पाल सांगवान मतदान कराएंगे। मतदान में राजेंद्र सिंह तोमर, नरेश मलिक, वीर सिंह श्योराण, अजय शंकर शर्मा, अंकुर स्वामी सहायक निर्वाच के रूप में कमेटी के सदस्यों का सहयोग करेंगे। चुनाव में मतदाता को मतपत्र प्राप्त करने से पूर्व अपने हस्ताक्षर करने होंगे और यूपी बार काउंसिल की ओर से जारी सीओपी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदान कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर मतदाता के खिलाफ अधिवक्ता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। मतदान के बाद छह सितंबर को मतगणना के बाद कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।