बारिश मे धुल गए बीजेपी के चुनावी विकास के वादे।।

in #baghpat2 years ago (edited)

IMG_20220616_125206.jpgबागपत....
चुनाव से पहले वादे करना जैसे सिलेबस सा बन गया है पूरा हो ना हो लेकिन करने जरूर होते है, बागपत के कई गांवों मे चुनावी वादो की हक़ीक़त की पोल बरसात ने खोल दी,खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव को दिल्ली यमनोत्री मार्ग से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हालत करीब पिछले 5-6 सालो से जर्जर हुई पड़ी है आज तक इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली,आलम ये है कि यहां से पैदल तो दूर दोपहिया वाहन से गुजरना भी दुभर है,बरसात में यहां बने गहरे गढ्डों में पानी इस कदर भर जाता है मानो सड़क नहीं कोई तालाब है, ग्रामीणों ने बताया की इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है ,सांसद , विधायक सभी से इसके विषय में बताया गया परन्तु झूटा आश्वासन देकर टालते रहे ,गत विधानसभा चुनाव में विधायक योगेश धामा जी जब गांव में पधारे तब उन्होंने भी चुनाव के बाद सड़क निर्माण का आश्वासन दिया परन्तु आज तक एक कंकड़ तक नहीं लगी,
ग्रामीणों ने यह भी बताया की रात्रि में जो ग्रामवासी अपने नोकरी या अन्य कार्य करके घर आते है ,उन्हे खासा मुश्किलो का सामना करना पड़ता है , कई ग्रामीण तो गढ्डों की वजह से दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है, ग्रामीणों मे अशोक,शिवकुमार,सुनील, प्रमोद आदि से बात की गई।।

Sort:  

बरसात होने पर बहुत सी चीजों कि पोल खुलती हैं।