जलभराव से आक्रोशित लोगो ने किया प्रदर्शन।।

in #baghpat2 years ago

21_05_2022-20bag_8_20052022_293_22730631_0349.jpg

बागपत..........
दोघट कस्बे के वार्ड नंबर चार की पट्टी मादान में पानी निकासी न होने के कारण नालियों के गंदे पानी से गलियों में जलभराव बना हुआ है। शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान न होने से नाराज लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर हंगामा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर पंचायत कर्मी शिकायत के बाद उसे कभी कभार निकलवा देते हैं, तो कुछ घंटे बाद ही फिर भर जाता है। बताया कि नगर पंचायत द्वारा 16 लाख रुपए खर्च कर पानी निकासी के लिए पंप सिस्टम शुरू कराया गया था, लेकिन उससे भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। पंप सिस्टम भी अधिकांश बंद ही रहता है। कस्बा वासियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो धरना शुरू करेंगे। वहीं इस संबंध में ईओ दोघट मनीष चौधरी का कहना है कि पंप से समय-समय पर पानी निकासी कराई जा रही है। बीच-बीच में कीचड़ से गड्ढ़े भरने पर उन्हें साफ भी कराया जा रहा है। इसमें बड़ी समस्या तालाबों की खुदाई न होना है। शीघ्र तालाबों की खुदाई कराई जाएगी। इस मौके पर किरणपाल, कपिल, भारत भूषण, विक्की शर्मा, रवि, जयपाल, अनिल शर्मा, सोनू, गजेंद्र, प्रताप सिंह, अजय, प्रवीण, सुंदरलाल, राजीव, सहदेव, हरिओम, सतेंद्र, नकुल आदि मौजूद रहे।