30 साल से ज्यादा उम्र के लोग हो जाए तैयार,जल्द होने जा रही है स्क्रीनिंग।।

in #baghpat2 years ago

IMG_20220501_205345.jpg

बागपत......
भागदौड़भरी जिंदगी में लोग बीमारियों की चपेट में है। प्राण घातक बीमारियों की जकड़ में लोगों का शरीर है। सबसे अधिक शुगर और हाईपर टेंशन की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन के आदेश पर चार जानलेवा बीमारियों की स्क्रीनिंग का खाका तैयार किया है। टीम घर-घर जाकर बीमारियों की जानकारी लेगी। रिपोर्ट के आधार पर जांच और इलाज होगा। स्वास्थ्य विभाग एक जून से पूरे माह चार जानलेवा बीमारियों की स्क्रीन करने का प्लान तैयार किया है। 30 वर्ष से ऊपर के लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम हाईपर टेंशन, शुगर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग करेगी। ग्रामीण स्तर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर से टीम जांच करेगी। एएनएम, आशा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी। सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) इनका मार्गदर्शन करेंगे। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि हाईपर टेंशन, शुगर, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए हमारी टीम तैयार है। सीएचओ को अच्छी तरह से समझा दिया गया है।

Sort:  

very nice