किसानों के मुआवजे की ओपचारिकता पूरी करने को गांव में लगाया कैम्प।।

in #baghpat2 years ago

09_06_2022-08bag_15_08062022_293_22786210_0125.jpg

बागपत.......
दस हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कोरिडोर में बागपत के 29 गांवों की जमीन गई। मुआवजा वितरण और जमीन पर कब्जा दिलाना जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना है। अब डीएम राज कमल यादव ने काठा गांव में कैंप लगवाकर 150 किसानों के मुआवजा की औपचारिकता पूरी कराई। डीएम तथा एडीएम अमित कुमार सिंह की मौजदूगी में काठा के प्राथमिक विद्यालय एक में इकोनामिक कोरिडोर से संबंधित किसानों की मौके पर मुआवजा की पत्रावलियां पूरी कराई गई। काठा के 300 से ज्यादा किसानों की जमीन कोरिडोर में गई है, जिनमें बुधवार को कैंप में 50 प्रतिशत किसानों की औपचरिकता पूरी कराई। अब इनके बैंक खातों में मुआवजा राशि चार दिन में भेज दी जाएगी। डीएम ने बाकी किसानों से अभिलेख कैंप में पूरे कराने की अपील की, ताकि कराएं जिससे कि जल्द मुआवजा राशि भेजी जा सके। एडीएम ने बताया कि किसानों ने जमीन पर कब्जा देने की सहमति जताई है। उप जिलाधिकारी खेकड़ा अजय कुमार,आलोक प्रताप सिंह तहसीलदार खेकड़ा, एन एच आई के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे।