बढ़ते बढ़ते रह गए बागपत की जमीनों के सर्किल रेट।।

in #baghpatlast year

IMG_20220501_205345~2.jpg

बागपत......
जिले में सात साल बाद जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी जरूर की गई, लेकिन शासन से निर्देश नहीं मिलने के कारण सर्किल रेट इस साल भी नहीं बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा इकनोमिक कॉरिडोर के लिए कुछ समय पहले ही अधिग्रहण की गई जमीन भी सर्किल रेट बढ़ाने में रोड़ा बन गई है।बागपत में सर्किल रेट आखिरी बार वर्ष 2016 में बढ़े थे। इसके बाद से सर्किल रेट अभी तक नहीं बढ़ाए गए हैं, लेकिन इस बार सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी की गई थी और इसके लिए सर्वे भी कराया गया था। सर्वे के बाद उपनिबंधक कार्यालय से प्रस्ताव प्रशासन को भेजा गया था। इसमें दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे और मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे के किनारे की जमीनों पर ज्यादा ध्यान दिया गया था, क्योंकि जमीनों को सबसे ज्यादा इनके आसपास ही खरीदा और बेचा जा रहा है। प्रस्ताव मिलने के बाद शासन के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा था कि इसको लेकर शासन से कोई निर्देश मिलते हैं तो उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाती। मगर शासन से किसी तरह के निर्देश नहीं मिलने पर इस बार भी सर्किल रेट बढ़ाने के फैसले को निरस्त कर दिया गया।