तो मिलने जा रही जिले को जाम से निजात, जिलाधिकारी ने कर दिया रोडमैप तैयार

in #bageshwar2 years ago

तो मिलने जा रही जिले को जाम से निजात, जिलाधिकारी ने कर दिया रोडमैप तैयार
नगर में बढ़ते वाहनों की संख्या और पार्किंग स्थलों की कमी लोगों के लिए मुसीबत का सबब न बनें, इस समस्या से निपटने के लिए अब प्रशासन छोटे-छोटे पार्किंग स्थलों के निर्माण की योजना बना रहा है। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में शहर में नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में शहर में आए दिन लग रहे जाम से निजात पाने के लिए छोटी-छोटी पार्किंग को विकसित किए जाने पर चर्चा की गई। जनपद में वाहन पार्किंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी उपजिलाधिकारियों को नए पार्किंगस्थल विकसित करने के निर्देश दिए। जनपद में बढ़ती वाहनों की संख्या को लेकर जिलाधिकारी श्री कुमार ने नए पार्किंग स्थल विकसित करने के संबंध सभी उपजिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधितो से कहा कि वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जिसे देखते हुए नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाए। ताकि आने वाले वर्षों में पार्किंग की समस्या न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में साइट आइडेंटिफाइड कर टाइमलाइन निर्धारित करते हुए चयनित पार्किंग स्थलों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा सर्फेस पार्किंग की बजाए कैविटी पार्किंग पर ज्यादा फोकस किया जाए। बागेश्वर जैसे पर्वतीय जनपद में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। जिन जगहों पर पार्किंग की समस्या ज्यादा बड़ी है, उन पर पहले फोकस किया जाए। जिलाधिकारी ने पूर्व में चयनित पार्किंग स्थल कौसानी, कठायतबड़ा, बिलौना, गाड़गांव, बमसेरा तथा भराड़ी बाजार आदि के आंकलन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग व लोनिवि के अधिकारियों को दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, गरूड़ राजकुमार पांडे, काण्डा मोनिका, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0 अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, तहसीलदार पूजा शर्मा सहित सड़क महकमे से जुड़े अधिकारी मौजूद रहें।IMG-20220422-WA0002.jpg