गरीबों के लिए आया सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य मेले में पहुंचे दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण

in #bageshwar2 years ago

गरीबों के लिए आया सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य मेले में पहुंचे दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणIMG-20220419-WA0009.jpg

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें कि गरुड़ क्षेत्र के दूरस्थ गांवों से भी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने स्वास्थ्य मेले में पहुंचे,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता टम्टा ने बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिस के क्रम में 19 अप्रैल को गरुड़ ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है जिसके तहत दूर-दूर से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए यहां पर पहुंचे हैं जिसमें की आयुष्मान भारत द्वारा स्वास्थ्य कार्ड तथा हेल्ड आइडी और आभा कार्ड बनाए जा रहे हैं
इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, सीएमओ सुनीता टम्टा, तहसीलदार गरूड़ इत्यादि मौजूद रहे...!