दावाग्नि घटनाओं के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम पर मंथन

in #bageshwar2 years ago

दावाग्नि घटनाओं के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथामIMG-20220424-WA0010.jpg के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा विगत दिनों सब डिवीजन पर गठित इंसीडेंट रिस्पांस टीम को सक्रिय करते हुए प्रतिदिन बैठक कर वनाग्नि घटनाओं के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही से अवगत कराने के कड़े निर्देश मातहतों को दिए गए थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सब डिवीजन बागेश्वर में गठित आई.आर.टी. की बैठक उप जिलाधिकारी हरगिरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में वनाग्नि की सूचना प्राप्त होती है, और दूसरे क्रू स्टेशन की घटना सामान्य हो तो उसके नजदीकी क्रू स्टेशन से भी कार्मिकों को दावाग्नि पर काबू करने भेजा जाए। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से वनाग्नि के समय वन विभाग का सहयोग करने हेतु अपने अधीनस्थों के लिए निर्देश जारी करने को कहा।इंसीडेंट रिस्पांस टीम के कुछ सदस्यों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर उप जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में दावाग्नि की रोकथाम के लिए न्याय पंचायत स्तर पर बैठकें कर ग्रामीणों एवं जन सामान्य को जागरूक करने व वन, राजस्व, पंचायत विभाग, ग्राम प्रहरी, जनप्रतिनिधियों तथा वन पंचायत सरपंचों को भी बैठक में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया। बैठक में वन दरोगा ने बताया कि बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 22 जगहों एवं 03 वन पंचायतों में क्षति हुई है। वन क्षेत्रान्तर्गत 37.08 हेक्टेयर वन क्षेत्र एवं 04.75 हैक्टेयर वन पंचायतों में क्षति हुई हैं। क्षति प्रकरण में तीन लोगों को पकड़ते हुए उनसे 25,500 अर्थदंड भी वसूला गया। उन्होंने बताया कि बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 07 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं, प्रत्येक में चार कार्मिक व मॉडल क्रू स्टेशन जौलकांडे में 6 कार्मिक तैनात किये गए है।
बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, वन दरोगा भूपाल राम, खंड विकास अधिकारी केडी जोशी, उद्यान निरीक्षक पीएस परिहार, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई डीसी पंत, नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।