नशाखोरी के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए ऐसे होगा कार्य

in #bageshwar2 years ago

बागेश्वर युवा वर्ग में फैलती नशाखोरी के नियंत्रण एवं रोकथाम व IMG-20220501-WA0007.jpgकमी लाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक परगना स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमें परगना मजिस्टे्रट अध्यक्ष, थानाध्यक्ष, खंड शिक्षाधिकारी, चिकित्साधिकारी सामु0स्वा0केंद्र तथा परगना स्तर पर उत्कृष्ट एनजीओ सदस्य होंगे। अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने बताया कि गठित समिति अपने-अपने परगना अंतर्गत मादक द्रव्यों की बढती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नियमित रूप से बैठक कर आगामी एक वर्ष की प्रस्तावित कार्यवाही एवं भविष्य हेतु प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी को आंख्या उपलब्ध करायेंगे। साथ ही मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव की जानकारी के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए नियमित अंतराल पर विशेष कक्षाएं संचालित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।