पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दी गई, लिखित व शारीरिक परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी।

in #bageshwar2 years ago

पुलिस लाईन बागेश्वर में आगामी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दी गई, लिखित व शारीरिक परीक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी।IMG-20220414-WA0016.jpg

          आगामी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर, श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा एक मुहिम  प्रारम्भ करते हुए युवा वर्ग के लिए पुलिस लाईन बागेश्वर में प्रतिदिन सुबह,शाम नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।          
         जिसमें पुलिस परिवार के बच्चे एवं स्थानीय बच्चे काफी रुचि व लगन के साथ प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। बागेश्वर पुलिस मित्रता,स्नेह के साथ सहयोग और सर्मपण की मिसाल पेश कर रही है। इसमें पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं/युवतियों को पुलिस विभाग द्वारा नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शारीरिक परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ लिखित परीक्षा की भी तैयारी कराते हुए उच्च मार्गदर्शन दिया जा रहा है। योग्य पुलिस के जवान हर दिन युवाओं को भर्ती के बारे अभ्यास करा रहे हैं। 
          इसी क्रम मे आज  पुलिस उपाधीक्षक, महोदय ऑपरेशन श्री अंकित सिंह कंडारी  द्वारा अभ्यर्थियों की गोष्ठी ली गई, जिसमे 82 युवक/युवतियों ने भाग लिया । महोदय द्वारा पुलिस भर्ती में ध्यान देने योग्य सभी बातों को बारीकी से बताते हुए युवावों को सर्वप्रथम स्वयं को स्वस्थ्य रखने के लिए शरीर के लिए पूर्ण आहार और व्यायाम की उपयोगिता बताई। शारीरिक परीक्षा में होने वाले सभी क्रियाकलापों के बारे में बताते हुए लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे की जाय, पढ़ाई का सही टाइम टेबल कैसे बनाया जाय सम्बन्धी बातें बताते हुए पढ़ाई के साथ-साथ नोट्स बनाने हेतु बताया गया साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु करेंट अफेयर का ज्ञान होना अति आवश्यक है ।   अभ्यर्थियो द्वारा पुलिस उपधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया। 
   
उक्त गोष्ठी में प्रतिसार निरीक्षक, महोदय श्री शिवराज सिंह राणा पुलिस लाइन बागेश्वर व अधिकारी कर्म0गण मौजूद रहे।
Sort:  

बहुत अच्छी पहल है बागेश्वर में