साइबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियों के खाते में वापस करायी गयी 21345

in #bageshwar2 years ago

साईबर सैल बागेश्वर की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियों के खाते में वापस करायी गयी 21345/- रू0 की धनराशि

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा इस प्रकार के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

  1. दि0 24/03/2022 को मुस्तकीम पुत्र मौ0 यामीन नि0 मझेड़ा टाडा जिला रामपुर हाल पता अग्निकुंड बागेश्वर को अज्ञात द्वारा दुकान से सामान (कुर्सी/बैड)आदि खरीदने का झांसा देकर आवेदक के खाते से 25,000/-रु की धोखाधडी की गयी ।
  2. दि0 04/04/2022 को नेहा जोशी पत्नी जीतेन्द्र जोशी निवासी चौरासी बागेश्वर को अज्ञात द्वारा मोबाईल नम्बर की KYC UPDATE के नाम पर लिंक भेजकर खाते से 20330/ रू0 की धोखाधडी की गयी ।
    पीड़ितो द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर सैल बागेश्वर द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे/नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार कर मुस्तकीम के बैंक खाते में 6702/- तथा नेहा जोशी के बैंक खाते में 14643/-रु रिफंड कराये गए । जो पीडीतो को प्राप्त हो चुके है ।

साइबर सैल बागेश्वर द्वारा अलग-अलग प्रकरणो में साइबर ठगी के शिकार व्यक्तियो के कुल 21345/- रु वापस कराये गये । बैंक खाते में धनराशि वापस पाकर पीड़ीत व परिजनों द्वारा साइबर क्राइम सैल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम का विवरण:-
1- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
2- उ0नि0 श्री कुंदन रौतेला।
3- आरक्षी चंदन कोहली।
3- आरक्षी इमरान खान।

नोटः- केवाईसी अपडेशन अथवा पिन/ एटीएम ब्लाक होने के सम्बन्ध में फेक काँल संदेश से सावधान रहे । साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर शिकायत दर्ज करें।