ऑक्सीजन मशीन खराब फिर नर्स ने ऐसे बचाई मासूम की जान, लोग कर रहे हैं जज्बे की तारीफ

in #badmernews2 years ago

rajsthan_barmer_nurse_1653233521.jpg
बच्चे की जान बचाने के लिए अस्पताल में कार्यरत नर्स निर्मला विश्नोई ने बिना समय गंवाए बच्चे को ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर पर लिया। लेकिन इसी बीच अचानक बिजली चली गई। अस्पताल का इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहा था
राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक नर्स की समझदारी और सूझबूझ ने एक नवजात की जान बचा ली। दरअसल, नवजात के जन्म के समय उसकी धड़कनें नहीं चल रही थीं। डिलीवरी करवाने वाली नर्स ने तुरंत ही बच्चे को ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर पर लिया। लेकिन इस बीच लाइट चली गयी और कांस्ट्रेटर ने काम करना बंद कर दिया। ऐसे में मासूम की जान पर बन आयी। लेकिन नर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बच्चे को मुंह से सांस देना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट के बाद बच्चे के दिल की धड़कन वापस लौटी और वह सामान्य रूप से सांस लेने लगा। लोग नर्स के इस जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।