पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर आईरा ने एसडीएम को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

in #badaun2 years ago

बदायूं Screenshot_20220518-121630_WhatsApp.jpgबिसौली- ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह के नेतृत्व में जनपद की सभी तहसीलों पर पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार फर्जी मुकदमे व अन्य मामलों को लेकर आज बुधवार को बिसौली तहसील में आईरा टीम द्वारा तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्य की अध्यक्षता में एसडीएम ज्योति शर्मा आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया हम आपको बता दें कि बुधवार को बिसौली तहसील क्षेत्र की आईरा टीम ने तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में बिसौली उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें(1) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर नियम बनाए जाएं(2) पत्रकारों को कवरेज के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सहयोग तथा सम्मान दिया जाए (3) पत्रकारों पर लगाए जा रहे फर्जी मुकदमे पर अभिलंब रोक लगाई जाए (4) पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लेकर उच्चाधिकारियों व राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच के उपरांत दोष सिद्ध होने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाए(5) पत्रकारों के लिए मानदेय की सुविधा लागू की जाए(6) गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी परिवहन बसों में निशुल्क यात्रा का नियम लागू किया जाए(7) मान्यता एवं गैर मान्यता वाले पत्रकार के परिवार को कम से कम 10 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा लागू की जाए(8) दैनिक समाचार पत्र पत्रकारों की तरह मासिक पाक्षिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकारों को सूचना विभाग द्वारा वीआईपी एवं चुनाव संबंधी कवरेज हेतु सूचना विभाग द्वारा पास जारी किए जाने चाहिए इसी दौरान आईरा तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा किसी भी पत्रकार साथी के साथ हो रहे शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं आईरा जिला उपाध्यक्ष विजय गौतम ने कहा सभी पत्रकार साथियों को संगठित रहना चाहिए तथा किसी भी पत्रकार साथी पर कोई भी दिक्कत आने पर सभी के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए
इस मौके पर ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के बिसौली तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्य जिला उपाध्यक्ष विजय गौतम तहसील प्रभारी राहुल शाक्य इफ्तिखार खान नाजिम हुसैन मोहम्मद नसरुद्दीन सैफी वारिद खान शिव भारद्वाज सर्वेश उपाध्याय विनायक मिश्रा प्रताप सिंह व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे |