अधिकारी राजस्व वसूली के लक्ष्यों पर दें विशेष ध्यान

in #badaun2 years ago

बदायूं: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने निर्देश दिए हैं कि वार्षिक एवं मासिक रूप से निर्धारित वित्तीय लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्हांने लक्ष्यो को शतप्रतिशत पूर्ण न करने पर नाराजगी जताई।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में एडीएम एफआर ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ मासिक स्टाफ बैठक में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय लक्ष्य प्रत्येक दशा में पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने मार्च तक उपलब्धि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अन्त तक तो प्रत्येक अधिकारी को अपना लक्ष्य अवश्य पूर्ण कर लेना चाहिए। उन्होंने भूलेख अधिष्ठान में विभागीय कार्यवाही की समीक्षा में पाया कि नौ लेखपालों के विरुद्ध काफी समय पूर्व विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ हुई थी, परन्तु अब तक जांच आदि का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। यह कार्य अविलम्व निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।