स्वास्थ्य मेले 821 लोगों को पंजीकृत कर उपचार किया गया

in #badaun2 years ago

DCN_7533.jpgबदायूं: आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जाँचे, दवाईंयां, मुँह के कैंसर से सम्बंधित जांच तथा उपचार की जानकारी, मोतियाबिंद की जांच, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हेल्थ आई. डी., आयुष्मान कार्ड, योग और ध्यान सम्बंधित चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ब्लॉक सहसवान में सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। मेले में 821 लोगों को पंजीकृत कर आवश्कतानुसार उपचार व योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। मेले में मरीजों ने डॉक्टरों से बीमारियों के बारे मे सलाह ली और डॉक्टरों ने बीमारी का इलाज किया और मरीजों को दवाईयों का वितरण किया गया। मेला में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चिकित्सकों ने जांच की और परीक्षण कर दवाईयां दी गई।DCN_7536.jpg
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं है जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, मेलों में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने की सुविधा दी गई। मेले में रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्कीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान की गई, सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।DCN_7536.jpg