सीडीओ ने कराई गेंहू की क्रॉप कटिंग

in #badaun2 years ago

IMG-20220415-WA0071.jpgबदायूं: जनपद बदायूँ के सदर तहसील के शिकरापुर गांव मे फसल कटाई सर्वेक्षण का कार्य मुख्य बिकास अधिकारी महोदय बदायूँ के निरीक्षण मे हुआ उनकी उपस्थिति मे गेंहू क्रॉप कटिंग का कार्य सम्पन्न हुआ ,जिसमे गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गयी ,जिसमे सर्वप्रथम 10×10 का 1 ट्रैगंल बना कर के उसकी फसल कटाई हुई फिर उसकी झडाई हुई जिसमे 15•630 किलो ग्राम बजन आया
श्री ऋषिराज ने बताया की क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही जनपद मे हुई पैदावार का आंकडा लगाया जाता है जिससे की खाद्यान्न जनपद से कितना बाहर भेजना है और कितना अन्य जगह से जनपद के लिए मगाना है ,उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को अलग अलग रैंडम दिये जाते है जिसमे गाँव के अन्तिम खसरा नम्बर से भाग देने के बाद जो गाटा आता है उसी मे क्रॉप कटिंग कराई जाती है और अधिसूचित फसल की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 4 क्रॉप कटिंग होती है। IMG-20220415-WA0070.jpg
इस मौके पर कानूनगो श्री ओमकार सिंह फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी, लेखपाल नरेंद्र कुमार गुप्ता तहसील प्रबंधक धीरेन्द्र दीक्षित, शैलेन्द्र यादव गगन पटेल ,ग्राम प्रधान श्री सुरेश कुमार ,कृषक कालीचरन आदि उपस्थित रहे