अप्रेन्टिसशिप मेले में अभ्यर्थियों का हुआ चयन

in #badaun2 years ago

बदायूं: व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 अपै्रल 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान,सालारपुर, बदायूँ के प्रांगण में ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेला‘‘ का आयोजन किया गया।DCN_7795.jpg
मेले में 23 कम्पनियों एवं लगभग 1050 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 678 प्रतिभागियों का पंजीकरण अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पूर्ण कराया गया। जनपद में उपलब्ध 362 सीटों के सापेक्ष 95 अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिसशिप हेतु चयन किया गया। चयनित अभ्यार्थियों में से 25 अभ्यर्थियों का पोर्टल पर प्रविष्टि पूर्ण कर सम्बन्धित कार्यालयों/अधिष्ठानों के द्वारा बॉण्ड जनरेट कर दिये गये है। शेष बॉण्ड सम्बन्धित कार्यालयों/अधिष्ठानों द्वारा जनरेट किये जा रहे है। जनपद के अभ्यर्थियों ने बढ-चढ कर ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेले‘‘ में प्रतिभाग किया। अप्रेन्टिसशिप मेले में मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता विधायक सदर, उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, उपायुक्त उद्योग केन्द्र जैस्मिन, विभागाध्यक्ष पॉलीटेक्निक एस0पी0 पाल, एस0के0 आजाद, जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार एवं श्रम प्रर्वतन अधिकारी सतेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।