मानसून आने से पहले पूरा कर लें तालाब खुदाई कार्य: डीएम

in #badaun2 years ago

IMG_0696.jpgबदायूं: गर्मी में पशु पक्षियों को राहत देने व जल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब की खुदाई तेज गति से कराने के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं, जिससे कि तालाबों में पानी भर जाने के बाद तालाब पूरी तरह से लबालब हो जाएंगे। इसके बाद तालाब किनारे पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे, साथ ही वहां प्रकाश व्यवस्था एवं बैठने के लिए बैंच भी डाली जाएगी।IMG_0699.jpg
मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं डीसी मनरेगा रामसागर यादव के साथ विकासखण्ड सहसवान अन्तर्गत ग्राम कौल्हार एवं डकारा पुख्ता तथा विकासखण्ड दहगवां अन्तर्गत धोबर खेड़ा एवं उस्मानपुर में अमृत सरोबर योजना के तहत मनरेगा से हो रहे तालाब खुदाई के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।IMG_0700.jpg
डीएम ने निर्देश दिए कि मानसून आने से पहले श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर बरसात से पहले तालाबों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें। मनरेगा मजदूरों में समूहों की महिलाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। तालाबों के पास सुन्दरता बढ़ाने के लिए वॉलपेंटिंग, वृक्षारोपण व बैठने के बैंच, छाया एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए। मत्स्य पालन के लिए पट्टे किए जाएं, जिससे ग्राम पंचायतों में राजस्व बढे। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क में झूले, पेयजल, वॉलपेंटिंग, वृक्षारोपण व बैठने के लिए बैंच, छाया एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए।