बाड़ी कला 50 घंटे से अंधकार में डूबा लोगों में त्राहिमाम का माहौल

in #baadi2 years ago

IMG-20220824-WA0016.jpg

बाड़ी कला 50 घंटे से अंधकार में डूबा लोगों में त्राहिमाम का माहौल
बाड़ी । बाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब गया ग्रामीण क्षेत्रों में 5 दिन से विद्युत की रोशनी के लिए लोग तरस रहे । बाड़ी नगर में 22 साल पूर्व भीषण बारिश नदी नाले नर्मदा के तट पानी से सरोवर हो गए थे गांव गांव में पानी भर गया था नर्मदा भारी उफान पर थी बारना नदी का तांडव मच गया था लेकिन उस समय भी विद्युत व्यवस्था 50 घंटे के लिए प्रभावित नहीं हुई थी । भीषण बारिश और हाहाकार के माहौल के बाद भी बाड़ी क्षेत्र काली छाया से बच गया था लेकिन इस बार जैसे हालात ना होने के बाद भी जिस तरीके से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई और ग्रामीण अंचलों में कई ग्रामीण क्षेत्रों में 3 दिन से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है 50 घंटे बाद बाड़ी की कई सेक्टर में विद्युत सप्लाई अभी भी बंद पड़ी है। कई सेक्टरों पर विद्युत सप्लाई शुरू की गई है बाड़ी कला, प्रगति मैरिज गार्डन, टिकरी मोहल्ला की विद्युत व्यवस्था अभी भी बंद पड़ी है विद्युत विभाग के अधिकारी फाल्ट समस्या बताकर विद्युत सप्लाई सुधारने का और विद्युत सप्लाई सुधारने का आश्वासन और वादा कर रहे हैं पर इतना समय बीतने के बाद बाड़ी क्लब पूरी तरह अंधकार में डूबा हुआ है । जबकि गत दिन भारी बारिश के चलते वारना बांध के आठ गेट खुलने के बाद बाड़ी कला और बड़ी खुर्द का संपर्क पूरी तरह टूट गया लोग 50 घंटे से अंधकार में भी मच्छरों का प्रकोप से लोगों में त्राहिमाम त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे हैं घासलेट का तेल न मिलने के कारण लोगों ने अंधकार में रात गुजारी 2 दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद ऐसी अव्यवस्था बाड़ी क्षेत्र की जनता ने कभी नहीं देखी बाड़ी कला बाड़ी खुर्द में जिस तरीके से अंधकार छाया रहा भीषण बारिश के कारण लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया लोगों ने रातभर रतजगा कर रातें गुजारी लोग मोमबत्ती वो दीपक के सहारे अंधकार से छुटकारा पाने का प्रयास कर रहे थे। इधर वर्षा पूर्व विद्युत विभाग के मेंटेनेंस सिस्टम की पोल खुल गई आज भी नवाबी काल के खंबे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं विद्युत तार और विद्युत पोल ढीले होने के कारण हवा और बारिश में टकराने के कारण फाल्ट समस्या खड़ी हो जाती है। जिससे विभाग 2 दिन तक निपटारा नहीं कर पाया जिसके चलते लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है । इधर लोगों ने मेंटेनेंस सिस्टम पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने ढीले तारों को बदलने और विद्युत पोलों को नवीनीकरण करने की मांग उठाई है समाचार लिखे जाने तक 50 घंटे बीत जाने के बाद बाड़ी कला लाईट का अता पता नही है । बाड़ी कला के कुछ क्षेत्र अंधकार में तो कुछ उजाले की रोशनी दिखाई दे रहे है ।

Sort:  

All news like done