आजमगढ़ रीजन की 169 बसों का हुआ कायाकल्प

in #azamgarh2 years ago

आजमगढ़: रोडवेज बसों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए विभाग ने कायाकल्प योजना शुरू की है। इसके तहत आजमगढ़ रीजन की कुल 169 बसों का कायाकल्प किया गया है। अब उक्त बसों में न तो टूटे शीशे मिलेंगे और न ही फटी हुई सीटें। इतना ही नहीं बसों का रंग-रोगन कर उनका हुलिया भी बदल दिया गया है।

आरएम केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि शासन की मंशानुसार एवं परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार जून 2022 से अक्तूबर 2022 तक आजमगढ़ क्षेत्र के समस्त डिपो आजमगढ़, डा. अंबेडकर, दोहरीघाट, शाहगंज, मऊ, बेल्थरारोड, बलिया के वाहनों का कायाकल्प किया गया है। इसमें सीट, पेंट, गाड़ी की दशा को दुरुस्त कराया गया है। इससे यात्रियों को सर्दी के मौसम में दिक्कत नहीं होगी।