शिकायत लेकर गई छात्रा को प्रबंधक ने पीटा

in #azamgarh2 years ago

azamgarh_1638430483.jpeg
आजमगढ़/लाटघाट। कक्षा सात की एक छात्रा ने स्कूल प्रबंधक पर सीनियर छात्राओं से पिटवाने व शिकायत ले कर जाने पर खुद भी पीटने का आरोप लगाया है। बृहस्पतिवार को छात्रा मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने रौनापार थाना क्षेत्र के सोहराभार गांव स्थित ओम शांति निकेतन स्कूल के प्रबंधक जितेंद्र यादव के खिलाफ बृहस्पतिवार का पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। रौनापार थाना क्षेत्र के सोहराभार गांव में ओम शांति निकेतन नाम से एक स्कूल है। यहां कक्षा सात की छात्रा का आरोप है कि प्रबंधक बुरी नियत से उसे अपने कमरे में अकेले बुला रहा था। वह नहीं गई तो दसवीं की छात्राओं से उसकी पिटायी करवाई। जब वह शिकायत लेकर प्रबंधक के पास पहुंची तो प्रबंधक ने भी उसकी पिटायी की। घर पहुंच कर उसने आपबीती मां को बतायी। जिस पर मां भी शिकायत लेकर प्रबंधक के यहां गई। जहां प्रबंधक ने उसकी मां के साथ ही दुर्व्यवहार किया और गालियां देते हुए धक्के मार कर भगा दिया। घर पर पहुंच कर प्रबंधक ने धमकी भी दी। मां ने इसकी शिकायत स्थानीय महुला चौकी पर की तो पुलिस ने प्रबंधक से माफी मांग कर मामला खत्म करने की सलाह दी। ऐसे में वह बेटी के साथ बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र दिया। एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि प्रबंधक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया