पैसे बढ़ाने के नाम पर लूट की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

in #azamgarh2 years ago

images (6) (8).jpeg

पर पैसे बढ़ाने के नाम पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमे
एक लाख 15 हजार रूपये नकदी,और वाहन के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है

यूपी के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने लूट के मामले का खुलासा करते हुए लूट के पैसे का बंटवारा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1 लाख 15 हजार रूपये, चाकू, मोटरसाइकिल व बोलेरो वाहन बरामद किया है। घटना एक दिन पूर्व की बताई गई, वादी ने देवगांव थाने में शिकायत की कमीशन पर पैसे बढ़ाने के नाम पर मुझे बुलाया गया और मेरे पास रखे 1 लाख 15 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये।

बताया जाता है कि राजकुमार सिंह नाम का व्यक्ति देवगांव थाने में तहरीर दिया कि बृजभान नाम के व्यक्ति द्वारा अपने पास से पैसा देकर बांटने की बात कही और 1 लाख पर 1 हजार कमीशन देने की बात कही। लेन देन को लेकर 25 जुलाई को नरसिंहपुर मोड़ पर बुलाया, जब वह पहुंचा तो मौजूद बृजभान सहित दो अन्य व्यक्ति मुझसे 1 लाख 15 हजार रूपये लेकर बोलेरो से भाग गये। जिसकी शिकायत थाने पर की, पुलिस इस मामले में विवेचना कर कार्रवाई में जुटी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त बोलेरो गाड़ी व मोटर सायकिल के साथ कंजहित मोड़ पर खड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 6 व्यक्तियों को पकड़ लिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। अभियुक्तों द्वारा लूट के पैसे का बंटवारा किया जा रहा था तभी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि इनके वाहन से खाकी वर्दी जिसमें पीआरडी का बैच लगा और बेल्ट भी बरामद हुआ है। ये आरोपी लूट के पैसे का आपस में बांट लेते थे। इनमें तीन अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर व अर्जित की गई अवैध संपत्ति की कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

बढ़िया खबर

Thanks

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏

जी ok