ऑनलाइन बिल जमा करने के नाम पर खाते से उड़ाया दो लाख

in #azamgarh2 years ago

azamgarh_1638430483.jpeg
आजमगढ़। साइबर अपराध पर लाख प्रयास के बाद भी लगाम नहीं लग पा रहा है। एक बार फिर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर बिजली बिल जमा करने के नाम पर खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिया। पीडि़त अब थाने से लेकर बैंक तक का चक्कर लगाने को मजबूर है।
सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव निवासी राणा मंत विजय सिंह का बिजली बिल बकाया था। जिसे जमा करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर फोन किया। उन्हें ऑन लाइन बिल पेमेंट करने पर छूट आदि का लाभ बता कर बरगलाया। पीडि़त साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए और जालसाजों से पीडि़त की मोबाइल पर एक लिंक भेज कर उसे खोलने को कहा और इसके बाद कुल तीन बार में उसके खाते से लगभग दो लाख रुपये उड़ा दिए। मोबाइल पर खाते से दो लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आते ही राणा मंत विजय सिंह के होश ही उड़ गए। इसके बाद से पीडि़त थाने से लेकर बैंक तक चक्कर लगा रहा है।