लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, निलंबित

in #azamgarh2 years ago

azamgarh_1638430483.jpeg
सगड़ी। तहसील के मानपुर पटवध गांव के लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजीव रतन सिंह ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह को जांच सौंपी है।
सगड़ी तहसील के मानपुर पटवध गांव में लालता राय, हरीश चंद्र राय, नरेंद्र राय, विनोद राय, अमित राय, पुनीत राय और शिवानंद पांडेय के बीच बंटवारे का मुकदमा 2017 से उपजिलाधिकारी सगड़ी के न्यायालय में चल रहा है। मामले में लेखपाल को फाट (हिस्सा) बनाकर एसडीएम को रिपोर्ट देनी थी।
कास्तकारों का आरोप है कि लेखपाल की ओर से घूस की मांग की जा रही थी। बार-बार टालमटोल किया जा रहा था। कास्तकार शिवानंद पांडेय ने बताया कि लेखपाल चंद्रबली चौहान 5000 रुपये घूस मांग रहे थे। पिछले बुधवार को उन्होंने लेखपाल के आवास पर जा कर एक हजार रुपये दिए।
इसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने लेखपाल चंद्रबली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच तहसीलदार सगड़ी को सौंपी है।