मरीज रेफर करने को लेकर डॉक्टर पर हमला

in #azamgarh2 years ago

azamgarh_1638430483.jpeg
आजमगढ़। जिला अस्पताल के चिकित्सक पर सोमवार की देर रात मरीज को रेफर करने को लेकर एक निजी एंबुलेंस कर्मी ने हमला कर दिया। डॉक्टर की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस कर्मी को पकड़ा जरूरी लेकिन देर रात ही छोड़ भी दिया।
जिला अस्पताल से गंभीर घायल मरीज को रेफर कराने को लेकर एंबुलेसकर्मी डॉक्टर पर दबाव बना रहा था। चिकित्सक ने मना किया तो निजी एंबुलेंस का कर्मी आक्रोशित हो गया। उसने चिकित्सक पर हमला कर दिया। यह अराजकता जिला अस्पताल में नई नहीं है। जिला अस्पताल पर प्राइवेट एंबुलेंस पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद अस्पताल के गेट पर इनका कब्जा रहता है। गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में पहुंचाने के बदले इनको अच्छा खासा कमीशन मिलता है। इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों निजी
एंबुलेंस कर्मचारी जबरन अपने वाहनों में लाद देते हैं। अक्सर आपस में भी भिड़ने की बात सामने आ चुकी है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻