परीक्षा फार्म के नाम पर हुई अवैध वसूली की जांच पूरी

in #azamgarh2 years ago (edited)

azamgarh_1638430483.jpeg
आजमगढ़। इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क के नाम पर बिलरियागंज के इंटर कालेज में अवैध वसूली का आरोप है। इसका वीडियो वायरल हुआ तो मामला संज्ञान में आया। डीआईओएस ने जांच कराई है। मामले में प्रधानाचार्य ने जवाब दिया है लेकिन विभाग इसे संतोषजनक नहीं मान रहा।
रानी की सराय निवासी संदीप विश्वकर्मा बिलरियागंज के एक राजकीय बालिका इंटर कालेज में एक अगस्त को प्राविधिकला विषय से इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा का फार्म जमा करने गए थे। बोर्ड द्वारा प्रति विषय 206 रुपये व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क निर्धारित है। इसके बावजूद विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने 700 से ल
आजमगढ़। इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क के नाम पर बिलरियागंज के इंटर कालेज में अवैध वसूली का आरोप है। इसका वीडियो वायरल हुआ तो मामला संज्ञान में आया। डीआईओएस ने जांच कराई है। मामले में प्रधानाचार्य ने जवाब दिया है लेकिन विभाग इसे संतोषजनक नहीं मान रहा।
विज्ञापन

रानी की सराय निवासी संदीप विश्वकर्मा बिलरियागंज के एक राजकीय बालिका इंटर कालेज में एक अगस्त को प्राविधिकला विषय से इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा का फार्म जमा करने गए थे। बोर्ड द्वारा प्रति विषय 206 रुपये व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क निर्धारित है। इसके बावजूद विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने 700 से लेकर 800 रुपये तक की वसूली की। आरोप है कि यह कार्य प्रभारी प्रधानाचार्य की मिलीभगत से किया गया।
मुझे माफ कर दो!: पति छोड़ अपने आशिक संग भागी महिला को पछतावा, बोली- मुझसे कई गलतियां हुईं... आखिरी बार अपना लो
Read Latest Bareilly News Today in Hindi - बरेली में पति के घर से बिना बताए अपने दो बच्चों को ले जानी वाली महिला को पुलिस ने दिल्ली में तलाश कर लिया।

इतना ही नहीं आरोप था कि 700 रुपये परीक्षा शुल्क इनके प्राइवेट चालक एवं विद्यालय में कार्यरत परिचारक के माध्यम से लिया जाता है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने दो सदस्यीय टीम को जांच सौंपी थी। टीम ने जांच प्रक्रिया पूरी कर डीआईओएस को रिपोर्ट सौंप दी है। डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के आधार पर दोष सिद्घ पाया गया है। जल्द ही प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।