#आजमगढ़: अखिलेश के तरफ से सपा प्रत्यासी बन कर उतरे धर्मेन्‍द्र, 2024 के मिल मिलेगी नई दिशा

in #azamgarh2 years ago

आजमगढ़ उपचुनाव के उम्‍मीदवार को लेकर समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने नामांकन के आखिरी दिन सस्‍पेंस खत्‍म किया। पार्टी ने पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव को यहां से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। टिकट मिलते ही धर्मेन्‍द्र यादव ने आजमगढ़ आकर पार्टी की ओर से अपना पर्चा भरा। इस मौके पर धर्मेन्‍द्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के लिए न कभी मुकाबला था, न है न रहेगा। उन्‍होंने कहा कि इस बार के उपचुनाव के नतीजे 2024 के लिए नई दिशा देंगे। _1654509086.webp

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ की सभी दस विधानसभा सीटों से जीते समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मेन्‍द्र का पर्चा दाखिल कराने पहंचे थे। पर्चा दाखिल करने के बाद धर्मेन्‍द्र यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। एएनआई से बातचीत में धर्मेन्‍द्र यादव ने कहा कि चुनाव आता है तो महंगाई घटती है और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ जाती है। तो हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है। मेरी ये खुशनसीबी है कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया, ये अब तक का इतिहास है और हमारा ये इतिहास लगातार बरकरार रहेगा।

धर्मेन्‍द्र यादव ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि इस उपचुनाव में भी ऐतिहासिक तौर पर समाजवादी पार्टी को लोग ताकत देंगे... समाजवादी पार्टी से मुकाबला इस ज़िले में ना किसी का था, ना है और ना किसी का रहेगा।'

निरहुआ देंगे बीजेपी की ओर से टक्‍कर
आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने दिनेश लाल निरहुआ को दोबारा उम्‍मीदवार बनाया है। 2019 का चुनाव वह अखिलेश यादव से हार गए थे। निरहुआ ने भी आज ही अपना पर्चा दाखिल किया। उन्‍होंने लोगों से एक बार मौका देने की अपील की और कहा कि दो साल में यदि अच्‍छा काम नहीं किया तो उन्‍हें हटा दें। निरहुआ का पर्चा दाखिल कराने बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे। उन्‍होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि यहां के समीकरण देखकर लगता है कि बीजेपी की बीएसपी से सीधी टक्‍कर होगी।