पूर्व विधायक विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने एसआर एकेडमी में फहराया तिरंगा।

in #azadi2 years ago

IMG-20220815-WA0169.jpg
एसआर अकैडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने दी तिरंगे को सलामी।

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद श्री चौबे ने संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ तिरंगे को सलामी दिया। जश्न-ए-आजादी की मधुर धुन के बीच स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अपने संबोधन मे पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि अमर शहीदों की लाखों कुर्बानियों के बाद मिली यह आजादी हर भारतवासी के लिए गौरवशाली उपहार है। आजादी के इस ऐतिहासिक स्वरूप को और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक देश वासी को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लेना होगा। तभी देश खुशहाली और तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। मैनेजिंग डायरेक्टर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा हो या समाजसेवा, व्यवसाय हो या रोजगार सभी का उन्नयन देश के विकास और तरक्की से जुड़ा है। हम जैसे देशवासी को खुला वातावरण उपलब्ध कराने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दिया है। ऐसे मे आज के दिन देश की मजबूती और खुशहाली के लिए हमे संकल्पित होना होगा। यही अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पहले पूर्व विधायक जय चौबे और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और एकेडमी के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित किया।सभा का शुभारंभ किया। सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय, पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी, मयाराम पाठक, अभयनन्द सिंह, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, कृष्णा मिश्रा, महेन्द्र चौधरी, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, हरिश्चंद्र यादव, राम बेचन चौधरी, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, एसएन शुक्ला, गजाला अंजुम, रुचि त्रिपाठी, रिवाना मुखिया, मिस मारिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।IMG-20220815-WA0170.jpgIMG-20220815-WA0172.jpg

Sort:  

जयहिंद