OMG! 10 महीनों तक नदी में पड़ा रहा iPhone, वापस मिला तो उड़ गए सबके होश

in #ayushnews2 years ago

एप्पल आईफोन कीमत में बाकी स्मार्टफोन्स से भले ही महंगा हो, लेकिन यह उतना ही विश्वसनीय और टिकाऊ भी होता है। हाल ही में आई एक खबर आपको भी यह मानने के लिए मजबूर कर देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, एक आईफोन 10 महीने तक नदी में पड़े रहने के बाद भी सही काम करता हुआ मिला है। मामला इंग्लैंड के ग्लूस्टरशायर का है, जहां एक शख्स ने नदी में अपने आईफोन को खो दिया था।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवेन डेविस नाम के व्यक्ति के साथ फोन खोने की घटना एक बैचलर पार्टी के दौरान हुई थी। 10 महीने बाद उसी नदी माइकल पाचेको नाम के व्यक्ति बोटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें यह आईफोन मिल गया। जब यह फोन मिला तो यह पूरी तरह गीला था और इस पर काई जम चुकी थी। माइकल को उम्मीद थी कि फोन जिसका भी होगा अब खराब हो चुका होगा। फिर भी उन्होंने घर जाकर फोन सुखाया, और जैसे ही इसे ऑन किया तो यह सही काम करता हुआ मिला। माइकल ने इस फोन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बीबीसी को बताया, "मैंने नहीं सोचा था कि यह ठीक होगा। यह पानी से भरा था।" फोन में किसी के कई जरूरी और यादगार तस्वीरें हो सकती है, इसलिए उन्होंने इसे फिर से चालू करने का प्रयास किया।apple_iphone_1656383235.jpg