स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन बोले सीएमएचओ मां का दूध बच्चों के लिये अमृत

in #ayojan2 years ago

जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान
सीधी म प्र।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आई. जे. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त 2022 तक जिले में मनाया जाएगा l इसका उद्देश्य स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है l बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही मां का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए l जो कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है l सामान्यतः बच्चे को 6 महीने तक केवल मां का दूध पिलाना है और 6 महीने के पश्चात ऊपरी पोष्टिक आहार के साथ-साथ 2 वर्ष तक अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान करा सकते हैं l स्तन में दूध पैदा होना एक नैसर्गिक प्रक्रिया है । जब बच्चा दूध पीना छोड़ देता है तो कुछ समय के पश्चात अपने आप ही स्तन से दूध बनना बंद हो जाता है l

जिला चिकित्सालय सीधी एवं जिले की डिलीवरी प्वाइंट पर विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक प्रसूति वार्ड में 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान और 6 माह बाद ऊपरी आहार शुरू करने की प्रक्रिया के संबंध में समझाया गया। इस प्रकार जिले में सप्ताह भर कार्यक्रम ग्राम स्तर तक आयोजित किए जाएंगे ! ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (व्ही एच एन डी ) तथा जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार दिनांक 2 अगस्त 2022 को पूरे जिले में समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्तनपान के संबंध में गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को बच्चे के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है । इस संबंध में जानकारी दी जाएगी l
IMG-20220802-WA0033.jpgमां का दूध बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है । बच्चे को मां का दूध नियमित रूप से मिलता है ,तो बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक संपूर्ण विकास होता है और कुपोषण से बचाव होता है। यह भी समझाइस दी गई कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण कार्य भी कराएं। टीकाकरण से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। जिससे बच्चो को विभिन्न बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है । प्रत्येक माता को 5 साल में 7 बार टीकाकरण केंद्र पर बच्चे को लेकर आए और बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण कराएं।

Sort:  

हमने आपकी खबर को लाइक किया आप भी हमारी भी खबरों को लाइक कीजिए