पुलिस को दिया गया बेसिक लाइफ सपोर्ट के टिप्स

अरुण पाठक (अयोध्या)। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को 'National Bone and Joint Day' के अवसर पर 'Each ONE Save ONE' थीम पर फस्ट रेस्पॉन्डर होने के नाते पुलिस कर्मियों को बेसिक लाईफ सपोर्ट में प्रशिक्षित किया गया।
प्रIMG-20220801-WA0077.jpgतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 04 अगस्त को 'National Bone and Joint Day' मनाया जाता है। इस अवसर पर यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा 01 अगस्त, 2022 से 07 अगस्त, 2022 तक 'Each ONE Save ONE' थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्तीय आकस्मिकता के दौरान पुलिस कर्मियों एवं जनता हेतु 'बेसिक लाईफ सपोर्ट का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। उक्त के दृष्टिगत सोमवार की सुबह रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि फस्ट रेस्पॉन्डर होने के नाते पुलिस कर्मी का बेसिक लाईफ सपोर्ट में प्रशिक्षित होना आवश्यक है। 07-08-2022 तक प्रतिदिन यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग से उक्त प्रशिक्षण आयोजित कराया जायेगा।इस अवसर पर एसएसपी अयोध्या प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।