व्यापारी दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित

बस्ती। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल बस्ती ने स्थानीय DPS स्कूल के हाल में व्यापारी दिवस तथा वरिष्ठ व्यापारी सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाली विभूतियों को सम्मानित कर अपना भी मान बढ़ाया।कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरमणि पांडे मंडल प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।अध्यक्षता संरक्षक प्रमोद गाड़िया ने की। इससे पहले मुख्य अतिथि गण,प्रमोद गाडिया जी , राजाराम तिवारी जी सुभाष शुक्ला, राजीव पांडे ने दीप प्रज्जवलित संगठन गीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ महामंत्री राम विनय पांडे ने उपस्थित अतिथियों व्यापारियों का परिचय कराकर स्वागत किया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करते हुए जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला ने कहा कि संगठित समाज अपने हित जो चाहे वो परिवर्तन करा सकता है। हमारी संगठित शक्ति शासन को 3 सितम्बर व्यापारी दिवस घोषित करने को बाध्य करेगी। उन्होंने व्यापारी समाज से आग्रह किया कि हम आपस में खरीदारी कर ऑनलाइन कारोबार को रोके। नहीं तो खुदरा व्यवसाय चौपट हो जाएगा।जिला उपाध्यक्ष प्रभूप्रीत सिंह ने कहा कि ऑनलाइन व्यवसाय को रोकना है तो रीटेल व्यवसाय में मुनाफा घटाना होगा मंडल प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी जी ने व्यापारियों को संगठित हो अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए हमारा प्रदेश नेतृत्व किसी भी समस्या का समाधान करने को सक्षम है ।प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरमणि पांडे ने भारत सरकार से मांग किया कि 3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित कर व्यापारियों का सम्मान बढ़ाए। सुनील श्री वास्तव को जिला संगठन मंत्री सदस्यता प्रभारी, भजन गायक अविनाश श्री तथा राजेश शर्मा को नगर महामंत्री तथा प्रेम चंद सोनी बभनान प्रवीण कुमार चौधरी को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया। IMG-20220903-WA0177.jpgसम्मानित होने वालों में राजन गुप्ता,राजीव पांडे अभिषेक गुप्ता, प्रभु प्रीत सिंह, राजाराम तिवारी, राधे श्याम अग्रहरि, विनोद कुमार गुप्ता ,भागवत गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजनाथ श्री, पंकज विश्वकर्मा, वेद प्रकाश मिश्र, शिवदीन गुप्ता, शिव सहाय गुप्ता, कल्लू बाबा, रामकुमार साहू उमेश दुबे, अयोध्या कसौधन राम कमल सिंह, जितेन्द्र नाथ मिश्रा, धर्मेंद्र, पंकज त्रिपाठी, जयेश सिंह मुन्ना, अनुज सिंह, आनंद मनी कविश abrol, अमीर चंद्र गुप्ता सुनील Kasaudhan, राहुल श्री, राजेश शर्मा, रमेश सिंह, अनमोल, सत्यपाल ,BM शुक्ला ,महेंद्र पांडे,राजेश चित्रगुप्त,सुनील सिंह, हरिओम प्रकाश, डॉ शैलेन्द्र आदि रहे, ।कार्यक्रम में लालजी शुक्ला,नरेंद्र त्रिपाठी, रमेश चौहान, सरबजीत सिंह ,रजनीश सोनी, पंकज शुक्ला, उमा शंकर, राम बिलास शर्मा, वीरेंद्र, अरविंद दुबे, आदित्य गोस्वामी, गिरधारी साहू, सुनील गिर आदि लोग उपस्थित रहे।