त्यौहारों के लिए बाजार भी होने लगा लकदक

in #ayodhyatred2 years ago

IMG-20220903-WA0182.jpgअयोध्या। त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, ये वो व्यक्त है जब बहुत सारे लोग गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना और आभूषण खरीदना को शुभ मानते है। ऐसे में गोल्ड खरीदने वालों और निवेशकों के मन में सवाल है कि फेस्टिवल सीजन और खासकर धनतेरस के समय गोल्ड की कीमत कहा जायेगी। क्या ये पिछले पीक 56500 रु प्रतिग्राम को पार करेगा या कीमत गिरेंगे एक्सपर्ट की मानें तो नवंबर तक स्पॉट मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 46 हजार रुपये तक नीचे गिर सकता है। अमेरिकी देशों में मंदी की खबर आ रही है। लेकिन ये भी इस बार गोल्ड की प्राइस और बढ़ाने में कोई सहायता नहीं करने वाला है। उनकी तरफ से कहा कि वर्ष 2008 की इस की मंदी नहीं होने वाली इसकी वजह इस बार बहुत सारे देश इसके लिए तैयार है। बहुत अधिक देश इसमें काबू पाने के लिए ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर रहे है।