कल से अयोध्या में वाहनों की नो एंट्री

अयोध्या। चौदहकोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध एक नवंबर की दोपहर से लागू कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सहादतगंज बूथ नंबर एक से सहादतगंज हनुमानगढ़ी की तरफ, मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ, अग्रेसन चौराहा से रामनगर तिराहे की ओर व देवकाली बाईपास से दर्शननगर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला कोसा कुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।कन्ट्रोल रूम में 04 पी0एन0टी0 नंबर 05278-232043, 232044, 232046, 232047 एवं 01 मोबाइल नंबर 9120989195 की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ है परिक्रमा के दौरान 20 पूर्व चिन्हित स्थानों पर विश्राम स्थल बनवाया जाता है जहॉ पर श्रद्धालुओं के पीने हेतु वाटर टैंकर लगाया जाता है तथा कतिपय स्थलों पर मोबाइल ट्वायलेट लगाया जाता रहा है। उन्होंने विश्राम स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान गुफा, मौनी बाबा हलकारा का पुरवा, तिवारी का पुरवा, बैतरनी, कुढ़ा केशवपुर, दर्शन नगर, सूर्यकुण्ड, आचारी का सगरा, फतेहपुर, मिर्जापुर, भीखापुर, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, हनुमानगढ़ी सहादतगंज, जमथरा, निर्मली कुण्ड, अफीमकोठी, चक्रतीर्थ तथा ब्रह्मकुण्ड गुरूद्वारा कुल 20 विश्राम स्थलों की स्थापना की गई है ।