मुस्लिम महिला ने की गणपति पूजा, फतवा पर भड़के सन्त

अरुण पाठक Screenshot_20220903_185642~2.jpgअयोध्या। उत्तर प्रदेश में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम नजर आ रही है। ऐसे में बप्पा में आस्था रखने वाली एक मुस्लिम महिला ने जब अपने घर पर गणपति बैठाए तो हंगामा खड़ा हो गया। बात यहां तक पहुंच गई कि मुस्लिम धर्म गुरू ने महिला के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। इस बात से अब अयोध्या के संत भड़क गए हैं और उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कही है। दरअसल, अलीगढ़ में मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने अपने घर में गणपति बैठाए थे. बप्पा की पूजा पाठ करने पर मुस्लिम धर्म गुरू नाराज हो गए। मुस्लिम मौलाना की ओर से महिला के खिलफा फतवा जारी कर दिया गया।यह बात जब अयोध्या के संतों तक पहुंची तो वे भड़क गए. संतो ने मुस्लिम महिला का समर्थन किया है और महिलाओं को सुरक्षा देने की मांग की है। भारत में सभी आजाद हैं। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने इस मामले में कहा कि भारत संविधान से चलता है. यह धर्मावलंबियों का देश है. भारत में कोई भी अपनी आजादी से पूजा पद्धति अपना सकता है. यदि मुस्लिम महिला ने गणेश जी की पूजा अर्चना की है तो वह उसका अधिकार है।जगतगुरु परमहंस आचार्य ने सरकार से मुस्लिम महिला को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।