राम मंदिर ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर केशव परासरण ने रामलला का किया दर्शन

IMG-20220827-WA0158.jpgअयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर अधिवक्ता के. परासरण शनिवार को राम मंदिर निर्माण को देखने अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान श्री राम लला का दर्शन पूजन किया और अयोध्या के विकास के बारे में जानकारी हांसिल की।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि केशव परासरण इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में उनके सलाहकार हुआ करते थे हिंदू कानून के बड़े जानकार हैं रामलला का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में इन्हीं के माध्यम से रामलला के पक्ष में तर्क दिया गया था चंपत राय के मुताबिक वयोवृद्ध केशव परासरण ने रामलला के पक्ष में खड़े रहकर लगभग 2 घंटे तर्क दिए 2 घंटे तक बैठते नहीं थे फैसले के वक्त आखिरी बहस के दरमियान लगभग 16 से 17 घंटा बोले हैं चंपत राय ने कहा कि 6 महीने तक रामलला के फाइल के अलावा उन्होंने कोई दूसरा फाइल देखा नहीं केवल राम लला का केस देखने कोर्ट में आते थे सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट जब आया तो वह जजमेंट रामलला का था। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक 26 नवंबर 2020 को रामलला के मुकदमे में फैसले के प्रति रामलला को समर्पित करने खुद आए थे तत्कालीन कमिश्नर ने फैसले के प्रति को रामलला के तरफ से स्वीकार किया था वह जजमेंट रिकॉर्ड रूम में रखा गया है। केशव परासरण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी भी हैं।