अयोध्या में भी पर्यटक ले सकेंगे क्रूज़ का मजा

अरुण पाठक , अयोध्या। वाराणसी की तर्ज पर रामनगरी के पवित्र सरयू नदी में पर्यटक क्रूज़ से लुफ्त उठा सकेंगे। हालांकि अभी भी करीब 08 महीने इसके लिए इंतजार करना होगा। सूत्रों के मुताबिक आठ Screenshot_20220803_134852~2.jpgमहीने के अंदर सरयू नदी में क्रूज़ गुप्तार घाट से नया घाट तक चलाए जाने की योजना है जिसका पर्यटक आनन्द ले सकेंगे।डीएम नीतीश कुमार, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, निदेशक अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड विकास मालवीय, मैनेजर जयंत मालवीय, अधीक्षण अभियंता सिंचाई ने क्रूज के निर्माण के लिए गुप्तार घाट पर भूमि का चयन किया है। जिससे जल्द ही शुरू होगा सोलर क्रूज का निर्माण।सरयू नदी में चल रहे डीजल पेट्रोल संचालित नाव को भी भविष्य में सोलर ऊर्जा से संचालित करने के दिशा निर्देश हैं। इससे कम खर्च में नाविक नाव का संचालन कर सकेंगे। विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा सोलर क्रूज। वाराणसी में चल रही क्रूज की तरह बेहतर सुविधाओं की सुनिश्चित होगी उपलब्धता।गुप्तार घाट से नया घाट तक लगभग 9 किलोमीटर चलेगा क्रूज़।

Sort:  

Like my post ✨