तहसीलदार के खिलाफ लामबंद अधिवक्ताओं ने कोर्ट का किया बहिष्कार

Screenshot_20220803_134852~2.jpgअयोध्या। जिले के सोहावल तहसील के तहसीलदार के खिलाफ तहसील के अधिवक्ता लामबंद होकर इनकी कोर्ट का बहिष्कार शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि लगातार अपने अधिकारों से परे जाकर तहसीलदार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत लिखित रूप में भाजपा के कार्यालय मंत्री बबलू मिश्रा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से मिल कर दी गई है। जिसमें राजस्व परिषद द्वारा स्पष्ट जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश है परंतु जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी इसके खिलाफ कार्रवाई न करके बचाने का कार्य किया जा रहा है।और यह अधिकारी जांच के दौरान भी अपने पद पर बना हुआ है और लगातार प्रतिदिन जन विरोधी कार्य कर रहा है जिससे यहां के अधिवक्ताओं व वादकारियों और आम जनता में काफी रोष है। नाराज अधिवक्ताओं ने इनकी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है।इनके ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे यहां तक कि इन्होंने तहसीन पुर के शंकर भगवान के मंदिर से लगी ट्रस्ट की जमीन को पैसा लेकर नियम विरुद्ध दाखिल खारिज कर दिया और जब कुछ दिन बाद इसकी प्रशासनिक शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई तो इस अपने आदेश को वापस ले लिया।