अस्पताल की पानी टँकी की हालत देख प्रमुख सचिव खफा

IMG-20220903-WA0112.jpgअयोध्या।-प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन (नोडल अधिकारी-अयोध्या) अनिल गर्ग शनिवार को दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली परिसर का भ्रमण किया तथा खराब पानी की टंकी को तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड लाभार्थियों के शत प्रतिशत कार्ड बनाने तथा उससे उपचार करने के निर्देश दिये। इसके बाद अमृत सरोवर में पीपल, पाकड़, बरगद (संकरी) के पौधों का वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि सरोवर में बरसात के उपरांत भी पानी रहे इसके लिए बाहर के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, जिससे कि हमेशा सरोवर में पानी भरा रहे। तदोपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी व कम्पोजिट विद्यालय मत्था नेवादा का निरीक्षण किया व पोषण माह के अन्तर्गत बच्चों का अन्नप्रासन कराया इसके बाद विद्यालय में बच्चों से रूबरू हुये तथा ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल लगवाये तथा उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में निर्मित लाईब्रेरी को देखा तथा उसके उपयोग हेतु उपस्थित अध्यापक से बच्चों का शिफ्ट बनाकर लाईबे्ररी में अध्ययन करवाने के निर्देश दिये। अगले चरण में पंचायत भवन ग्राम मत्था नेवादा का निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी, आशा बहुओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया तथा उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद प्रमुख सचिव द्वारा ग्राम चोपाल में आम लोगों से विकास कार्यो के सम्बंध में चर्चा की, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनाओं के सम्बंध में बताया तथा उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों को नियमित रूप से योजनाओं के सम्बंध में कैम्प लगाकर लोगों को आच्छादित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामचन्दर यादव, डीएम नितीश कुमार, एसडीएम रूदौली, परियोजना निदेशक, बीएसए सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।