कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा फौजी के वर्दी में ठग

in #ayodhyacrime2 years ago

अयोध्या। थाना कैण्ट जनपद अयोध्या पुलिस ने सेना की वर्दी अवैध रूप से धारण किये व फर्जी रिलेशनशिप सर्टिफिकेट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक IMG-20220909-WA0092.jpgवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रशान्त वर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह व थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा थाना कैण्ट के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेना की वर्दी अवैध रूप से धारण किये अभियुक्त संजय विश्वकर्मा निवासी तिसौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर द्वारा कैण्ट क्षेत्र में चल रही सेना भर्ती में सम्मिलित अभ्यर्थियों को भर्ती कराये जाने को फर्जी रिलेशनशिप सर्टिफिकेट उपलब्ध काराये जाने को लेकर गुमराह किया जा रहा था। जिसे शुक्रवार को कम्पनी गार्डेन गुप्तारघाट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त संजय विश्वकर्मा के पास से एक अदद आर्मी वर्दी (बेल्ट, ब्लैक जूता, आर्मी कैप) एक फर्जी आर्मी आई कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोबाइल, एक पर्स, एक बैग व दो रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, चार सिम, दो मोहर, एक चेकबुक, एक एटीएम कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड व 1210 रूपये नकद बरामद हुए हैं। धारा 313/202140/419/420/467/468/471 भादवि के तहत थाना कैण्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।