दीपोत्सव पर दुल्हन की तरह सजती है अयोध्या, जानिए क्यों खास है यहां की दिवाली

in #ayodhya2 years ago

Diwali-In-ayodhya-1.jpgभारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग अयोध्या की दिवाली देखने के लिए जाते हैं. भव्य और दिव्य दीपोत्सव समारोह में इस बार गाय के गोबर से बने 1.25 लाख से ज्यादा दीपक जगमगाएंगे

दिवाली की बात हो और भगवान राम की जन्मभूमि का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. आज भी यूपी की अयोध्या में लोग दीये जलाने के लिए सरयू नदी पर इकट्ठा होते हैं. पौराणिक कथानुसार, भगवान राम, सीता जी और लक्ष्मण जी 14 साल का वनवास पूरा करने के बाद अयोध्या वापस आए थे
भगवान् श्रीराम की नगरी अयोध्या की दिवाली दुनियाभर में मशहूर है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग अयोध्या की दिवाली देखने के लिए जाते हैं. इस बार की दिवाली और भी खास होने वाली है. भव्य और दिव्य दीपोत्सव समारोह में इस बार गाय के गोबर से बने 1.25 लाख से ज्यादा दीपक जगमगाएंगे. करीब 17 लाख 'दीये' (मिट्टी के दीपक) अयोध्या को रोशन करेंगेDiwali-In-ayodhya-4.jpg