ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते 22 ट्रेनें निरस्त, 10 का रूट बदला

in #ayodhya2 years ago

Ayodhya news:-अयोध्या। बाराबंकी-अयोध्या-अकबरपुर-खेतासराय रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का निर्माण कार्य जारी है। जुलाई माह में खेतासराय से अयोध्या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
इसको लेकर 24 जून से 21 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है। गोसाईगंज स्टेशन अधीक्षक एमएन मिश्र ने बताया कि भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या से अन्य जगहों की रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बाराबंकी, अयोध्या-अकबरपुर-खेतासराय रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है।
सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या: कमरे से मिला ऐसा सामान जिसे देख पुलिस भी हैरान, कॉल डिटेल से सामने आया सच
कानपुर के पनकी रतनपुर कॉलोनी से पांच दिन पूर्व लापता हुई सीआरपीएफ जवान की पत्नी की अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

अयोध्या की नई बिल्डिंग के निर्माण के साथ इस रूट का पूर्णतया विद्युतीकरण किया जा चुका है। जुलाई माह में खेतासराय से अयोध्या जनपद के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य तकरीबन पूरा हो जाएगा।
इसको लेकर 24 जून से 21 जुलाई तक इस रूट पर चलने वाले 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है। उन्होंने बताया कि निरस्त होने वाली ज्यादातर ट्रेनें दिन में इस रूट से होकर गुजरती हैं। रात में कार्य न होने के कारण रात में गुजरने वाली कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।
यह ट्रेनें हुईं निरस्त
ट्रेन नंबर कब से कब तक निरस्त
13009 21 जून से 20 जुलाई तक
13010 23 जून से 22 जुलाई तक
13307 02 जुलाई से 20 जुलाई तक
13308 02 जुलाई से 22 जुलाई तक
14235 24 जून से 20 जुलाई तक
14236 25 जून से 21 जुलाई तक
13509 5,12 व 19 जुलाई
13510 6,13 व 20 जुलाई
14017 7,14 व 21 जुलाई
14018 6,13 व 20 जुलाई
15715 10,12, 15, 17, 19 जुलाई
15716 12,14, 18, 19, 21 जुलाई
18103 4,6, 11, 13, 18, 20 जुलाई
18104 6,8, 13, 15, 20, 22 जुलाई
15636 4, 11, 18 जुलाई
15635 8, 15, 22 जुलाई
15668 6, 13, 20 जुलाई
15667 9, 16, 23 जुलाई
04651 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22 जुलाई
04652 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20 जुलाई
09465 8 व 15 जुलाई
09466 11 व 18 जुलाई
इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट
-ट्रेन नंबर-14649-50, 15025-26, 22103, 13238, 15934, 19321, 13483 व 13484 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।