अयोध्या में विकास के लिए 465 करोड़ मिले, एनएच 27 से लता चौक होते हुए सरयू पुल तक सड़क के विस्तारीकरण।

in #ayodhya2 years ago

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट की बैठक में अयोध्या में विकास परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए अलग -अलग स्वीकृत योजनाओं के मद में कुल 465 करोड़ की धनराशि के प्रस्ताव की हरीझंडी दे दी गयी है. मालूम हो कि रामनगरी के पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कुल चार सौ करोड़ व एनएच 27 से लता चौक होते सरयू नदी के पुराने पुल तक दो किमी. सड़क का चौड़ीकरण वह सौन्दर्य उपकरण के लिए 65 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोरलेन सड़क के दोनों पटरियों पर नौ-नौ मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. इसके अलावा इस सड़क के दोनों छोर पर लाइटिंग व प्लांटेशन भी कराया जाना है. इसके लिए भूमिगत विद्युतीकरण के लिए डक्ट का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त इस मार्ग यात्री सुविधाओं की दृष्टि से बैठने के लिए बेंच व धूप एवं वर्षा से बचाव के लिए शेड बनेंगे. इसके साथ शौचालयों का भी निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. बताया गया कि एनएच 27 से लता चौक के बीच सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा और इसके आगे सरयू पुल तक सौन्दर्य उपकरण की योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा.

परिक्रमा पथ के निवासियों की समस्याएं यथावत बरकरार इसी कैबिनेट की ओर से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए भी क्रमश दो सौ-दो सौ करोड़ की धनराशि की स्वीकृति दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर चऐनएज शून्य से 10.775 किमी. तक 9.025 लंबे एवं 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर चैनेज शून्य से 25.393 किमी. तक 23.943 लंबे मार्ग के निर्माण को हरीझंडी मिल गयी है. इन दोनों परिक्रमा मार्गों के निर्माण की कार्यदाई एजेंसी लोनिवि चतुर्थ खंड के अधिशासी अभियंता एसपी भारती ने बताया कि निर्माण कार्य का टैण्डर निर्गत किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत डीपीआर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्माण के दौरान पब्लिक की समस्याओं पर तत्समय विचार किया जाएगा.
435112A9-8574-40EA-A4B8-A28619B162CF.jpeg

9EE51425-43DA-4564-9C82-1CFA0C27A62F.jpeg